

जालंधर, 6 मई (विष्णु )स्थानीय नकोदर रोड पर स्थित न्यू देओल नगर में आजकल लोग पीने के पानी की समस्या से जूझ रहे हैं इलाके के लोगों ने बताया कि पहले तो काफी दिन तक ट्यूबल खराब रहा लेकिन जब ट्यूबल चला तब पानी का प्रेशर पूरा न होने के कारण लोगों को पानी सही तरीके से नहीं मिल पा रहा है। इलाके के लोगों का कहना है कि पानी का प्रेशर कम होने से उनकी टंकियां खाली रह जाती है जिस कारण उन्हें पानी की काफी समस्या पेश आ रही है लोगों का यह भी कहना है कि जब ट्यूबल सही था तब बिना मोटर के भी पानी उनके घरों की दूसरी मंजिल तक टंकियां में जाता था और बिना मोटर चला के ही पानी की टंकियां भर जाती थी, लेकिन जब से ट्यूबल दोबारा ठीक किया गया है उससे पानी का प्रेशर काफी कम हो गया है जिस कारण अब लोगों को तपश भरी गर्मी में पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। लोगों का यह भी कहना है कि अगर सभी घरों में पानी की मोटर चल जाती है तो यह समस्या और गंभीर हो जाती है क्योंकि उस कारण कई घरों में पानी पहुंच नहीं पता है और लोगों को काफी परेशानी होती है लोगों ने बताया की इस समस्या संबंधी कई बार इलाके के पूर्व पार्षद वरेश मिंटू को भी बताया गया है लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं हो सका है जिस कारण अब लोगों ने इन नेताओं को चुनाव में सबक सिखाने का मन बना लिया है। लोगों ने एक बार फिर पूर्व पार्षद वरिष्ठ मिंटू से अपील की है कि इस समस्या का शीघ्र समाधान किया जाए।


