दिल्ली से भी बड़े पंजाब के शराब घोटाले की हो निष्पक्ष जाँच-: चरणजीत सिंह चन्नी

जालंधर 15 मई (विष्णु):-पंजाब का शराब घोटाला दिल्ली से भी कहीं बड़ा घोटाला है तथा इस घोटाले की निष्पक्ष जाँच होनी चाहिए।यह बात जलंधर लोक सभा हल्के से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने हलका करतारपुर में चुनाव जलसो को संबोधित करते हुए कही।इस दौरान चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल शराब घोटाले में लिप्त हैं तथा ऐसे व्यक्ति पर विश्वास नहीं किया जा सकता।उन्होंने कहा कि जो शराब घोटाला दिल्ली में हुआ है वही पंजाब में भी हुआ है जब कि पंजाब में हुआ शराब घोटाला दिल्ली से भी कहीं बड़ी है तथा इसकी निष्पक्ष जाँच की जानी चाहिए ।चन्नी ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का पंजाब में विरोध होना चाहिए जिन्होंने पंजाब के पैसे को जहाज़ों के धुएं में रोल दिया। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने 80 हज़ार करोड़ रुपये का कर्ज़ा लेकर पंजाब को लूटा है। विधायक शीतल अंगूराल की ओर से ब्लैंकेट बेल वापस लेने पर स.चन्नी ने कहा की शीतल अंगूराल को पता था कि उसकी बेल रिजेक्ट होनी है जिसके कारण उसने अपनी बेल वापस ली है।उन्होंने कहा कि नशों की खेप मिलने के बाद शीतल तथा रिंकू की सरपरस्ती सामने आ रही है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने नशों को बढ़ावा देने वाले ऐसे नेताओं को आगे लाया है जो एक ना एक दिन सलाखों के पीछे जाएँगे।चन्नी ने पंजाब सरकार की दो साल की कारगुजारी पर भी सवाल खड़े किए हैं तथा उन्होंने कहा कि इस सरकार ने पंजाब के लोगों के साथ धोखा करने के अलावा कुछ न किया जबकि पंजाब के लोगों को दी गई गारंटियाँ भी है जुमले साबित हुई है।इस दौरान हल्का करतार पूर्व के इंचार्ज पूर्व पुलिस मुखी राजेंद्र सिंह ने कहा कि लोगों में चरणजीत चन्नी को  भारी वोटों से जिताने के लिए उत्साह है।लोग आम आदमी पार्टी की नीतियों तथा कारगुजारी से तंग आकर चन्नी को जिताना चाहते हैं ताकि एक पढ़ा लिखा तथा सूझवान नेता लोक सभा में पहुँचकर जालंधर के मसले हल करवा सकें तथा जलंधर के लिए नए प्रोजेक्ट ला सकें।उन्होंने कहा कि अब तक अलग अलग राज्यों में हुए चुनावों में सामने आ रही रिपोर्ट के मुताबिक़ केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है तथा चरणजीत सिंह चन्नी यह सरकार में मंत्री होंगे।उन्होंने  जालंधर के लोगों को अपील की कि जलंधर के भविष्य तथा तरक़्क़ी के लिए ऐसा मौक़ा हाथ से न जाने दिया जाए तथा चन्नी को बड़े वोटों के मारजन से जिताकर लोक सभा भेजा जाए।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *