

जालंधर : रविवार सुबह को दकोहा की चर्च में आयोजन करवाया गया।आयोजन में विशेष तौर पर आए विधायक रमन अरोड़ा ने प्रभु यीशु मसीह से आशीर्वाद लिया। विशेष तौर पर आए विधायक रमन अरोड़ा को चर्च के पदाधिकारियों ने सम्मानित भी किया। इस दौरान विधायक रमन अरोड़ा ने आए हुए श्रद्धालुओं से कहा हमें सभी धर्मों के प्रति आदर-सत्कार करना चाहिए। जिससे भाईचारा और प्रेम बढ़ता है। इस मौके पर पास्टर अलीआजर मसीह, बीबी शांति देवी, शाम पाल, थोम्स मसीह, अमन मसीह, मनोहर लाल, बॉबी मसीह, लखवीर चंद इत्यादि लोग मौजूद थे।


