

जालंधर 18 दिसंबर (विष्णु) वार्ड नंबर 38 के आम आदमी प्रत्याशी मलकीत सिंह ने मीठापुर के क्षेत्र में डोर टू डोर प्रचार के दौरान लोगों का भारी समर्थन मिला डोर टू डोर प्रचार के दौरान आम आदमी के प्रत्याशी मलकीत सिंह ने पिछले 3 वर्ष में आम
आदमी पार्टी सरकार द्वारा जनता के हित में किए गए कार्य को लोगों पर बारीकी से जानकारी दी। जैसे बिजली बिल माफ प्रॉपर्टी के NOC खत्म करने संबंधी जानकारी दी। वार्ड नंबर 38 के आम आदमी प्रत्याशी मलकीत सिंह ने अपने वार्ड के लोगों से अपील की है कि इस बार उनको वोट ज्यादा से ज्यादा वोट डालकर कामयाब बनाया जाए ताकि उनके वार्ड को विकासशील बनाया जाए।


