अक्सर विवादों में रहने वाला अरमान अस्पताल फिर विवादों में महिला की मौत के बाद हंगामा, मृतक के परिजनों ने लगाया डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप

जालंधर 25 जून  (विष्णु) अस्पताल में परिजनों द्वारा भारी हंगामा किया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार भाजपा नेता के पूर्व अध्यक्ष की भतीजी 30 वर्षीय सोनम की स्पाइन की सर्जरी करवाने के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां ईलाज के दौरान लड़की की मौत हो गई। उक्त मृतक सोनम सरकारी स्कूल में टीचर थी। भाजपा नेता ने कहा कि उन्होंने मामले को लेकर डॉक्टर के साथ बात की, जहां डॉक्टर ने उन्हें मामले की जानकारी देने की बात कही। भाजपा नेता ने आरोप लगाए है कि ईलाज के दौरान लापरवाही के कारण लड़की की मौत हो गई।परिवार का आरोप है कि माइनर स्पाइन सर्जरी के ऑपरेशन को डॉक्टरों द्वारा साढ़े 5 घंटे ऑपरेशन किया गया। जिसके बाद मरीज के परिजनों को इसके बारे में सूचित नहीं किया। परिजनों ने कहा मरीज खुद चलकर ऑपरेशन करवाने के लिए अस्पताल आया था। वहीं दूसरी ओर डॉक्टर का कहना हैकि मरीज का ऑपरेशन ठीक हुआ था। ऑपरेशन के बाद मरीज का बीपी थोड़ा डाउन हो गया था। इस दौरान मरीज का अलट्रासाउंड करवाया गया, जिसमें देखा गया कि मरीज को परेशानी हो रही थी। इस दौरान मरीज का बीपी ठीक नहीं हुआ।
मरीज को वेटिंलेटर पर रखा गया, लेकिन बीपी अप नहीं हो पाया। आज सुबह तक मरीज सांस ले रहा था। डॉक्टर दलबीर ने मरीज का ऑपरेशन किया था और ऑपरेशन भी ठीक हुआ था। उन्होंने कहा कि हजार में एक मरीज ऐसा होता है, जिसमें मरीज की नस चिपकी हुई पाई गई। बीपी अप ना होने के कारण मरीज की मौत हुई है। फिलहाल परिजनों और भाजपा कार्यकर्ताओंद्वारा अस्पताल के बाहर रोष पाया जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस अधिकारी का कहना हैकि दोनों पक्षों के साथ बातचीत की जा रही है। जिसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *