हे नाथ,नारायण हरि, गोपाल कृष्ण मुरारी, के संकीर्तन से गदगद हुए लम्बा पिंड निवासी

श्री गौर हरि संकीर्तन मंडल की ओर से कार्तिक मास की पावन बेला में मंगल में प्रभात फेरी का आयोजन विक्रम कौशल जी के निवास स्थान पर हुआ संकीर्तन का शुभारंभ सनी दुआ, विपुल सिसोदिया, आदित्य मग्गो, गोबिंद शर्मा ने गुरू वंदना, वैष्णव वंदना, और पंचतत्व से किया नीरज कोहली ने महामंत्र संकीर्तन करते हुए संकीर्तन को आगे बढ़ाया कुलदीप मेहता ने हे गोबिंद राखो शरण, अब तो जीवन हारे, का संकीर्तन करते हुए सभी भक्तों को आनंदित किया तापस प्रभु ने राधे राधे गोबिंद, गोबिंद राधे, आकाश मल्होत्रा ने हरे कृष्ण महामंत्र सिंह कीर्तन करते हुए सभा को विश्राम दिया प्रभात फेरी विक्रम कौशल के निवास स्थान से होती हुई सनी विग, प्यारा सिंह, कार्तिक शर्मा, सोम नाथ चौधरी, श्री शिव मंदिर लम्बा पिंड, रमन शर्मा, डॉ भरत भूषण,के निवास स्थान से होती हुई कौशल निवास पर सम्पन्न हुई इस प्रभात फेरी में मुख्य रूप से ठाकुर जी आशीर्वाद लेने के लिए भाजपा पार्षद रवि कुमार, पूर्व पार्षद कांग्रेस राजविंदर राजा जी, भाजपा नेता डॉ वेद वशिष्ठ जी, महिंद्र मिदी जी, दविंदर कालिया, वरिंदर चौधरी, संदीप सलवान, कार्तिक शर्मा जी पहुंचे मोहल्ला निवासियों ने पुष्पवर्षा करते हुए संकीर्तन का ख़ूब रसपान किया और झूमते हुए संकीर्तन में नृत्य किया इस प्रभात फेरी में राकेश मग्गो, बॉबी मेहता, विपुल सिसोदिया, आदित्य मग्गो, गोबिंद शर्मा, रमन शर्मा, आकाश मल्होत्रा, दीपक शर्मा, सनी दुआ, गौरव कोहली, यानकील कोहली, नीरज कोहली, प्यारा कौशल, कार्तिक कौशल, विक्की कौशल, सीमा कोहली, रितु कोहली, पन्किल कोहली, गीता, अदिति, रेवती, पूनम, श्रेया, नीतू, कल्याणी, सुखद, अवधि, रोहिणी, लक्षिता, के साथ साथ श्री शिव मंदिर लम्बा पिंड की महिलाएं और सभा के सदस्य इस प्रभात फेरी का आनंद ले रहे थे

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *