जय जय गोपाला ,गोपाला, मुरली मनोहर, नंदलाला, छोटी छोटी गईया, छोटे छोटे ग्वाल,छोटो सो मेरो, मदन गोपाल, के संकीर्तन पर झूमे विनय नगर निवासी – गौरव कोहली

श्री गौर हरि संकीर्तन मंडल की ओर से प्रभात फेरी का भव्य आयोजन हमारे बड़े गुरु भाई गोपाल प्रभु जी के निवास स्थान से हुआ संकीर्तन का शुभ आरंभ गोवर्धन, सनी दुआ, विपुल सिसोदिया, परवीन कोहली, नीरज कोहली, गौरव कोहली,बॉबी मेहता ने गुरु वंदना, वैष्णव वंदना से आरंभ किया प्रभातफेरी गोपाल निवास से होती हुई अमित शर्मा, राकेश मित्तल, राज कुमार, वरिंदर कुमार, अशोक कुमार, विवेक सोंधी, अमित कुमार आशु, राहुल शर्मा, योगेश, रमेश कुमार, रमन कुमार, अंकुर अरोड़ा, नश्तर पाल सिंह, अतुल अरोड़ा, राकेश कुमार अरोड़ा, चड्ढा स्वीट से होती हुई गोपाल निवास पर ही संपन्न हुई तापस प्रभु ने जय जय गोपाला,जय जय गोपाला, मुरली मनोहर, नंदलाला, का संकीर्तन करते हुए संकीर्तन को आगे बढ़ाया वही कुलदीप मेहता ने जय गोविंद जय गोपाल की ध्वनि करते हुए सारे क्षेत्र को भक्ति मय वातावरण में डुबो दिया और आज की तिथि गोपाष्टमी की महिमा का गुणगान करते हुए भगवान की लीलाओं का स्मरण किया सनी दुआ ने छोटी-छोटी गईया, छोटे छोटे ग्वाल,छोटो सो, मेरो मदन गोपाल, का संकीर्तन पर सभी भक्तों को आनंदित किया और अंत में गौरव कोहली ने महामंत्र करते हुए संकीर्तन को विश्राम दिया पूरा क्षेत्र प्रभातफेरी का भव्य स्वागत कर रहा था ऐसा प्रतिक हो रहा था जैसे हम सब वृंदावन में भगवान् की कृपा प्रार्थना ले रहे हैं इस प्रभात फेरी में निताई प्रभु, प्रवेश प्रभु, सागर प्रभु, आकाश मल्होत्रा, दीपक शर्मा, सनी दुआ, गौरव कोहली, यानकील कोहली, नीरज कोहली, गोवर्धन, लक्की शर्मा, करण, उज्ज्वल, अलोक कुमार, जगदीश, राजू वर्मा, आदित्य मग्गो, गोबिंद शर्मा, राकेश मग्गो, मुनीश शर्मा, रजत भल्ला, हर्ष शर्मा, विपुल सिसोदिया, गुरप्रीत, सोनम, दिव्या, अंजलि, आंचल, रितु कोहली, रुचि खन्ना, नीलम, राजवीर कौर, वनीता, अंकिता, लावना, गौरी अरोड़ा, सीमा कोहली, कविता, गौतमी शारदा, पूनम पांडे, सविता, भारती अरोड़ा, सलवान कार्तिक, सरोज गांधी के साथ साथ समस्त इलाका निवासी प्रभातफेरी का भरपूर आनंद ले रहे थे

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *