मुस्लिम समुदाय ने सुशील रिंकू को भारी मतों से विजय बनाने का प्रण लिया

जालंधर 21 मार्च:-मुस्लिम समुदाय के प्रतिनिधियों ने जालंधर लोकसभा हलके से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी सुशील कुमार रिंकू को भारी मतों से विजय बनाने का प्रण लिया और सभी सदस्यों से आह्वान किया कि वह बढ़-चढ़कर आगामी चुनाव में हिस्सा ले और सुशील रिंकू की जीत सुनिश्चित करें।हल्का आदमपुर के गांव किशनगढ़ में आयोजित रोजा इफ्तार पार्टी में सुशील कुमार रिंकू ने कहा कि पंजाब सरकार मुस्लिम समुदाय की बेहतरीन भलाई के लिए वचनबद्ध है इसके तहत पिछले 2 साल के कार्यकाल में सरकार की तरफ से कई बड़े कदम उठाए गए हैं। इस दौरान उन्होंने मस्जिद निर्माण कार्य का जायजा भी लिया। रिंकू ने कहा कि सरकार की तरफ से गांव में मस्जिद व कब्रिस्तान के निर्माण के लिए भी लगातार फंड्स जारी किए गए हैं और समुदाय से संबंधित लंबित मांगों को पूरा करने के लिए ठोस कदम उठाए गए हैं। उन्होंने पिछले लोकसभा चुनाव में मुस्लिम समुदाय के समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर हलका इंचार्ज जीत लाल भट्टी, अल्पसंख्यक आयोग पूर्व मेंबर नासिर सलमानी, डॉक्टर सलमान लियाकत अली, अध्यक्ष गुर्जर एकता पंजाब हाजी आलमगीर कमालुद्दीन शराफत, अली मुराद अली समेत कई गणमान्य मौजूद थे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *