जिला प्रधान मुनीश सहगल (ठाकुर) द्वारा लोकल बॉडी सैल की जिला कार्यकारणी घोषित,सभी कार्यकर्त्तायों व पदाधिकारिओं को नियुक्ति पत्र बाटे

जालंधर 29 मार्च (विष्णु) आज लोकल बॉडी सैल जालंधर की औऱ से बीजेपी पार्टी कार्यालय में विशाल बैठक का आयोजन किया गया जिसमें विशेष रूप से बीजेपी लोकल बॉडी सैल के पंजाब प्रधान उपस्थित रहे व उनकी उपस्थिति में लोकल बॉडी सैल के जिला प्रधान मुनीश सहगल (ठाकुर )द्वारा द्वारा लोकल बॉडी सैल की जिला कार्यकारणी घोषित की गई ! व सभी कार्यकर्त्तायों व पदाधिकारिओं को नियुक्ति पत्र दिये गए! जिसमें एडवोकेट विक्रम शर्मा, निवाजिश महाजन, रजनीश कपाही,हैप्पी शर्मा,एडवोकेट सचिन शारदा, सुरिंदर अग्रवाल,अजय अबरोल को जिला को-कनवीनर व डॉ हेमंत भारद्वाज, नितिन पुरी, नरेश कुमार, पंकज शर्मा, मदन लाल,अजय महंत, नीरज रंदेव जी को जिला कार्यकारिणी सदस्य घोषित किया गया! इसके साथ ही लोकल बॉडी के जिला प्रधान द्वारा जिला लोकल बॉडी में मण्डल कनवीनर जिसमें मुकेश भुल्लर को जिला लोकल बॉडी मण्डल -2, मनीष राणा मण्डल -3,भरत भूषण गुप्ता मण्डल ,रवि प्राशर mandal-6, कुलवीर सिंह पटिआल मण्डल -7, रवि सोढी मण्डल -10 का कनवीनर  नियुक्त किया गया! इस मौके पर पंजाब प्रधान लोकल बॉडी श्री के के मल्होत्रा जी ने सभी करकर्ताओं को उनकी नियुक्ति के लिए शुभकामनायें देते हुए आगामी लोकसभा चुनावों में जिले की सक्रिय भूमिका निभाने प्रति अपना भरपूर योगदान देने के लिए कहा !लोकल बॉडी सैल के जिला प्रधान ने भी अपने टीम के सदस्यों एवं पदाधिकारियों को आगामी लोकसभा चुनावों में अपनी बेहतरीन भूमिका निभाने का भरोसा लिया!साथ ही आगामी लोकसभा चुनावों की अगली रणनीति के लिए विचार विमर्श किया।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *