भाजपा स्पोर्ट्स सेल के प्रदेश अध्यक्ष सनी शर्मा ने राजनगर में शीतल अंगूरल के पक्ष में किया डोर टू डोर प्रचार

जालंधर 1 जुलाई (विष्णु) भाजपा स्पोर्ट्स सेल के प्रदेश अध्यक्ष सनी शर्मा ने वार्ड नंबर 62 में वेस्ट विधानसभा क्षेत्र के उप चुनाव में भाजपा के उम्मीदवार शीतल अंगूराल के पक्ष में घर-घर जाकर चुनाव प्रचार किया उनके साथ शीतल अंगूराल के भाई ललित अंगूराल मंडल नंबर 10 के अध्यक्ष मनीष बल मुख्य रूप से उपस्थित थे सनी शर्मा ने स्थानीय लोगों से यह अपील की शीतल अंगुराल को भारी मतों से वेस्ट विधानसभा का उपचुनाव जीताकर भेजें ताकि हमारा जालंधर भी तरक्की की राह पर जा सके और इस चुनाव की जीत से ही विधानसभा 2027 के चुनावो में भाजपा की जीत का भी नीव पत्थर रखा जाएगा सनी शर्मा ने कहा कि यह वोट हम आपसे वेस्ट विधानसभा क्षेत्र के विकास के कामों के लिए मांग रहे हैं उनके साथ मुख्य रूप से उपस्थित अमरजीत कोहली, अजय भगत, सनी डोगरा, रवि भगत, काला प्रधान, मनदीप सिंह, मौजूद थे जनसंपर्क करते समय स्पोर्ट्स सेल के प्रदेश अध्यक्ष सनी शर्मा को अमरजीत सिंह कोहली एवं स्थानीय लोगों ने विश्वास दिलाया कि हम इस इलाके से शीतल अंगुराल को भारी बहुमत से यह इलाका जीतेंगे और यह सीट केवल और केवल भारतीय जनता पार्टी की झोली में जाएगी और हम शीतल अंगूराल को विधायक बनाकर जालंधर वेस्ट इलाके का ज्यादा से ज्यादा विकास करवाएंगे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *