शहर के सफाई व्यवस्था,बंद स्ट्रीट लाइट, और शहर में बढ़ रहे क्राइम ग्राफ को लेकर BJP लोकल बॉडी सेल आम आदमी पार्टी सरकार की पुतला फुकेगी:- मुनीश सहगल

जालंधर 05 अगस्त:- आज बीजेपी लोकल बॉडी सेल जालंधर द्वारा बीजेपी पार्टी कार्यालय में एक मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें सेल के ज़िला प्रधान मुनीश सहगल ने जालंधर की बंद स्ट्रीट लाइट एवं शहर की ख़राब सीवरेज व्यवस्था पर सवाल उठाये। वहीं वार्ड नंबर 43 काउंसलर संदीप वर्मा वह सेल के महासचिव रजनीश शर्मा द्वारा निगम के कर्मचारियों को 9 महीने से ना मिलने  वाले वेतन संबंधी कड़े सवाल उठा कर पंजाब सरकार की निंदा की। और ललित बब्बू और डिम्पी लुभाना द्वारा रात के समय बंद स्ट्रीट लाइट के कारण हो रही लूटपाट पर पंजाब प्रशासन की कड़ी निंदा की।  जिसमें पंजाब सरकार तथा नगर निगम जालंधर की कार्यप्रणालि की असक्षमता पर सवाल खड़े किए गए। जिसमें लोकल बॉडी सेल के ज़िला प्रधान मुनीश सहगल, महासचिव रजनीश कपाही द्वारा नगर निगम जालंधर की बंद स्टेट लाइट्स एवम् ख़राब सीवरेज व्यवस्था के चलते जानता से हो रही लूटपाट एवम् घरों में घुस रहे गंदे पानी व टूटी सड़कों के ख़िलाफ़ भाजपा लोकल बॉडी सेल रविवार आठ सितंबर 2024 शाम पाँच बजे श्री राम चौक (कंपनी बाग) चौक पर भगवंत मान सरकार का पुतला फूंक प्रदर्शन करेगा। इसकी जानकारी ज़िला संयोजक मुनीश सहगल वह सेल के ज़िला उपप्रधान निवाज़िश महाजन ने दी। जिसमें ज़िला भाजपा प्रवक्ता डिम्पी लुभाना, लोकल बॉडी सेल के उपप्रधान संदीप गगन, सनी शर्मा, ओबीसी मोर्चा पंजाब के प्रवक्ता ललित बब्बू वह लोकल। ऑडी सेल के मंडल प्रधान अनिल महेंद्रू और सेल के अन्य कार्यकर्ता मोजूद रहे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *