जालंधर 19 दिसंबर (विष्णु) भाजपा की उम्मीदवार वार्ड नंबर 35 से रीना कोहली(मट्टू) आज रॉड शो निकलेंगे। बता दे कि आज शाम 5 बजे तक ही डोर टू डोर प्रचार व मीटिंग कर सकते है। जिसके चलते एक बड़े रॉड शो की तैयारी कर रहे है। गुरु तेग बहादुर नगर में लोगों का बहुत समर्थन मिल रहा है।
लोगों से की अपील कहा :- हमें वोट देकर जीताएं हम करेंगे वार्ड का विकास
लोगों से अपील करते हुए रीना कोहली(मट्टू)ने कहा हमें वोट देकर जीताएं हम वार्ड का विकास करेंगे। क्योंकि वार्ड में अभी भी बहुत सारे काम विकास के पेंडिंग पड़े है।