



ढिलवां) 29.07.2025 – सिविल सर्जन कपूरथला डॉ. हरपाल सिंह के निर्देशानुसार, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ढिलवां के सीनियर मैडिकल अफ़सर और आम आदमी क्लिनिक के नोडल अफ़सर डॉ. प्रेम कुमार ने आज जालंधर ज़िले के ब्लॉक बड़ा पिंड के अंतर्गत आते आम आदमी क्लिनिक दोसांझ कलां और दयालपुर का औचक निरीक्षण किया। इस अवसर पर सीनियर मैडिकल अफ़सर डॉ. प्रेम कुमार ने आम आदमी क्लिनिक के डॉक्टरों द्वारा
की जाने वाली रोज़ाना ओपीडी और ऑनलाइन कार्यों की भी समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने आम आदमी क्लिनिक के फार्मेसी विभाग और सैंपल कलेक्शन रूम का भी दौरा किया। इसके साथ ही उन्होंने मरीजों द्वारा दिए गए ब्लड सैंपल संबंधी रिकॉर्ड चेक किया और क्या मरीजों को निर्धारित समय के अनुसार रिपोर्ट दी जाती है या नहीं इस संबंधी भी समीक्षा की। दोनों आम आदमी क्लीनिकों के दौरे के दौरान सीनियर मैडिकल अफ़सर डॉ. प्रेम कुमार ने क्लीनिकल असिस्टेंट के साथ प्रत्येक मरीज की आभा
आईडी बनाने संबंधी भी समीक्षा की। इसके साथ ही उन्होंने सभी कर्मचारियों को जमीनी स्तर पर स्वास्थ्य सुविधाओं को पहुंचाने के लिए उचित प्रयास करने के लिए प्रोत्साहित किया ताकि आम लोगों में स्वास्थ्य सुविधाओं और स्वास्थ्य योजनाओं के बारे में और अधिक जागरूकता लाई जा सके। इस संबंध में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि आम आदमी क्लीनिक द्वारा आम लोगों को प्रदान की जाने वाली स्वास्थ्य सुविधाएं और सेवाएं संतुष्टिजनक थीं। इस दौरान बीईई मोनिका और आम आदमी क्लीनिक का समूह स्टाफ मौजूद था।

![]()






