

जालंधर:- आज शिव सेना लॉयन की मीटिंग राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित अरोड़ा जी के दिशा निर्देश शिव सेना लॉयन कार्यालय में युवा चेयरमैन सुनील अहीर के अध्यक्षता में मीटिंग का आयोजन किया गया! जहां विशेष तौर पर युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील कुमार बंटी और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजकुमार अरोड़ा जी पहुंचे! जहां सर्व सहमति से युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील कुमार बंटी , युवा चेयरमैन सुनील अहीर , राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजकुमार अरोड़ा ने चुनरी डालकर जावेद अली खान को शिवसेना लॉयन में जिला जालंधर अध्यक्ष मुस्लिम विंग नियुक्त किया! जहां जावेद अली खान ने सभी नेताओं को विश्वास दिलाया कि वह शिवसेना लॉयन का कार्य तन मन धन से करेंगे और शिव सेना लॉयन की नीतियों को घर-घर पहुंचाएंगे! जहां युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील कुमार बंटी एवं युवा चेयरमैन सुनील अहीर ने कहां की शिव सेना लॉयन सभी धर्म का सत्कार करती है और शिवसेना लॉयन नशे के खिलाफ एक जागरूकता अभियान शुरू करेगी!


