जालंधर 30 जनवरी (विष्णु) भारतीय जनता पार्टी जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष आरती राजपूत की अध्यक्षता में जिला महिला मोर्चा द्वारा पुडा कॉम्प्लेक्स ग्राउंड डीसी ऑफिस जालंधर के बाहर पंजाब की भगवंत मान सरकार का महिलाओं के साथ किए झूठे वायदों के खिलाफ किया पुतला फूंक प्रर्दशन किया गया।इसमें महिला मोर्चा सदस्यों द्वारा पंजाब की महिलाओं को 2 साल पहले हजार रुपए के झूठे वायदे के खिलाफ भगवंत मान और केजरीवाल के पुतलों को झाड़ू से मार कर जगाया गया।पंजाब सरकार मुर्दाबाद, झुठी सरकार मुर्दाबाद के नारों से नारी शक्ति ने उग्र प्रदर्शन किया।इस अवसर पर जिला महिला मोर्चा महामंत्री क्षमा चौहान और शालू,मोर्चा उपाध्यक्ष मीनू राणा, प्रवीण भारती,सचिन,अंजू वाला,ऑफिस सेक्रेटरी सोनिया बब्बर, प्रदेश युवा मोर्चा से किरण जगोता,मोर्चा की सभी मंडल अध्यक्ष और महिला कार्यकर्ता उपस्थित थी।इस अवसर पर आरती राजपूत ने कहा कि पंजाब में झाड़ू वाली सरकार का झाड़ू से ही सफाया होगा।उन्होंने कहा कि पंजाब के लोगों ने आपको बड़ी उम्मीद से चुना था लेकिन आप सरकार ने उनके साथ विश्वासघात करके यह साबित कर दिया है कि आप पार्टी की नीति और नियत में बड़ा अंतर है। उन्होंने कहा कि दिल्ली की तरह पंजाब के भोले वाले लोगों को मूर्ख बनाना आप पार्टी का प्रमुख एजेंडा बन चुका है।उन्होंने कहा कि अब पंजाब के लोग इनका आने वाले लोकसभा चुनाव में सबक सिखाएंगे।उन्होंने कहा कि इस बार पंजाब सहित जालंधर की जनता भाजपा को पंजाब की सत्ता सौंपने का मन बना चुकी है। आरती राजपूत ने कहा कि आम आदमी पार्टी के करीब दो वर्ष के शासन के दौरान राज्य में कानून-व्यवस्था धवस्त हो चुकी है।अपराधी व माफिया बेलगाम हैं। नशा, हत्या, फिरौती, लूट व चेन स्नैचिंग आदि की घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हुई है, जिससे पंजाब की साख तथा आर्थिकता को गहरा आघात लगा है, जो कि बहुत ही चिंताजनक विषय है।इस अवसर पर राजेश कपूर ने कहा कि झूठ के कसीदे पढ़ कर पंजाब की सत्ता हासिल करने वाली आम आदमी पार्टी को लोकसभा चुनावों में जनता जवाब देने जा रही है।उन्होंने कहा कि पंजाब की जनता को शराब या नशा नहीं, बल्कि स्कूलों, अस्पतालों और खेल के मैदानों की अधिक जरूरत है और यह सब भाजपा ही पूरा कर सकती है।उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता आम आदमी पार्टी के कुशासन को देख चुकी है और आगामी लोकसभा चुनावों में भाजपा को विजयी बनाने का मन बना चुकी है।इस अवसर पर मंडल 11 अध्यक्ष पलवी रत्रा,सुनाक्षी रत्रा, संतोष कुमारी, सरला, वीणा राजपूत, पूनम, वीणा,पिका,रानी, दर्शना, मीना, मीनू, नेहा, रमा,अर्चना,शशि , साधना ,वंदना,सुनीता,रजनी,मंडल 2 अध्यक्ष नीलम सोढ़ी ,मीनू, रजनी, शांति अनामिका, सीमा , मंडल 15 अध्यक्षपरवीन,ज्योतिकुमारी ,आरती ,अंजू ,प्रोमिला ,प्रीति , प्रियंका ,मोनिका,उषा,बीना,सोनू शर्मा,सुनीता रानी,सुरजीत कौर,पूजा,कौशल्या,कुलजीत कौर,राजविंदर कौर,परमिंदर कौर,राज रानी,कश्मीर कौर,बब्बी,लखविंदर कौर,किरण दीप,
कमलेश,अवतार कौर,तजिंदर कौर,मण्डल 12 अध्यक्ष पूनम भगत,अर्चना,ज्योति,कांता,किरण बाला,कांता रानी,कमला रानी,ममता रानी,मंडल 10 अध्यक्ष लखविंदर कौर,रजनी पुनम, सोनिया, रोजी ,अंकिता, नवजोत,मंडल 3 अध्यक्ष कंचन शर्मा,अनिता जैरथ,किम्मी जेरथ,ज़ीना,मंडल 7अध्यक्ष चंचल,धर्म जीत कौर,राधा,वंदना,सुषमा,बलविंदर,उषा, कमला,सत्या,गुड्डी,ममता आदि उपस्थित थे।