

जालंधर 12 अगस्त (विष्णु) धीरे-धीरे जालंधर में मसाज सेंटर के आड़ में देह व्यापार का काम दिन प्रतिदिन फल फूलता जा रहा है ऐसा ही एक मामला जालंधर के मसंद चौक के निकट स्पा वर्ल्ड के नाम पर इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मसंद चौक के निकट स्पा वर्ल्ड नाम से स्पा सेंटर खुला हुआ है और यहां पर मसाज के आड़ में देह व्यापार का धंधा चलाया जाता है। इस केंद्र में पुलिस ने कई बार छापेमारी भी की है लेकिन पुलिस मात्र खाना पूर्ति करते हुए मामला रफा दफा कर देती है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बाहर काउंटर में हजार रुपए फीस और अंदर ₹1500 से 2000 तक देकर 45 देह का सुख ले सकता है। उधर सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस की मिली भगत चलते यह स्पा सेंटर इन दोनों चल रहा है।

