इनोसेंट हार्ट्स में ‘सेफ स्कूल वाहन योजना’ पर स्कूल बस चालकों के लिए अवेयरनेस सेमिनार

जालंधर 4 नवंबर (विष्णु) इनोसेंट हार्ट्स में ट्रेफ़िक जागरूकता फैलाने के लिए ट्रेफ़िक एजुकेशन सैॅल द्वारा स्कूल बस चालकों के लिए ‘सेफ स्कूल वाहन योजना’ के तहत एक अवेयरनेस सेमिनार आयोजित किया गया। यह सेमिनार कमिश्नर पुलिस कुलदीप सिंह चहल के दिशानिर्देशानुसार आयोजित किया गया। श्री अंकुर गुप्ता (डीसीपी लॉ एंड ऑर्डर ट्रेफ़िक), श्री कमलप्रीत सिंह चहल (एडीसीपी ट्रेफ़िक) व श्री आज़ाद दविंदर सिंह (एसीपी ट्रेफ़िक) के नेतृत्व में एस आई. श्री रणजीत सिंह (इंचार्ज एजुकेशन सेॅल जालंधर) ने ‘सेफ स्कूल वाहन योजना’ से सबको अवगत करवाया। उन्होंने ड्राइवरों से कहा कि उन्हें समय-समय पर अपनी गाड़ियों की सर्विस करवाते रहना चाहिए। उन्होंने सभी बस ड्राइवरों, कंडक्टरों व हेल्परों को शपथ दिलाई कि ये सब ट्रेफ़िक के नियमों का पालन अपना फर्ज़ समझकर करेंगे। उन्होंने सबको समझाया कि उनको विद्यार्थियों और अभिभावकों से कैसे व्यवहार करना चाहिए। उन्होंने मौके पर मौजूद ड्राइवरों के प्रश्नों के उत्तर भी दिए।

इस अवसर पर वहाँ विद्यालय के  चीफ़ ट्रांसपोर्ट मैनेजर श्री सतीश कुमार भी उपस्थित थे। उन्होंने इस मौके पर बताया कि ट्रेफ़िक पुलिस इस प्रकार के अवेयरनेस सेमिनार लगाकर बहुत अच्छा काम कर रही है। उन्होंने कहा कि हमारे विद्यार्थी हमेशा हमारी प्राथमिकता रहे हैं और इस प्रकार के सेमिनार करवाना हमारे स्कूल की विशेषता रही है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *