

जालंधर 5 नवंबर (विष्णु) बीते चुनाव में आजाद उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ कर विजय हुए दविंदर सिंह रोनी निगम हाउस खत्म होने के बावजूद भी जनता की सेवा में जुटे हुए हैं l जिसके चलते उनकी ओर से विधवा बुढ़ापा व अन्य पेंशन धारकों को पेंशन बांटी गई l नए वार्ड नंबर 69 के तहत रोमी की पत्नी हरसिमरन कौर सिमरोमी की ओर से आज 100 के करीब लोगों को पेंशन दी गई l इस दौरान सिमरोनी ने कहा कि वह जनता की सेवा में हमेशा हाजिर है वह हाजिर रहेंगे l यह बता दे की रोमी ने अपने 5 साल के शासनकाल के दौरान इलाके में बहुत विकास करवाए हैं यहां तक की घटिया सड़क बनाने वाले ठेकेदारों को फटकार लगाकर दोबारा से सड़के बनवाई है व हाउस मीटिंग में हर मुद्दे को गंभीरता से उठाया है।


