जालंधर 27 नवंबर (विष्णु) वार्ड नं 76 के अतर्गत आते नीवी आबादी सतोखपूरा में भाजपा युवा मोर्चा की ओर से उज्ज्वल योजना के तहत कैंप लगाया गया l जिसमे भाजपा युवा मोर्चा के प्रधान पंकज जुलका विशेष तौर पऱ उपस्थित हूए l उपाध्यक्ष राजेश ठाकुर (मोंटी) की टीम की ओर से उज्वला योजना फ्री गैस सिलेंडर और आयुष्मान योजना का कैंप लगवाया गया जिसमें फ्री सिलेंडर दिए गए इस दौरान पंकज जुलका व् मोंटी ने कहाँ की केंद्र की प्रधानमंत्री नरिंन्द्र भाई मोदी के नेतृत्व में चल रही सरकार जन हेतैषी है व् जनता के हित में स्कीमें चलाती है।