जालंधर 4 सितंबर {विष्णु} पंजाब के जालंधर से थार कार को लेकर ऐसी खबर सामने आ रही है आपको भी हैरान कर देगी।जी हां यह खबर पंजाबी गायक और कांग्रेसी नेता सिद्धू मुसेवाला से जुड़ी हुई है।सिद्धू मूसेवाला की हत्या होने के बाद उनके फैंस काफी मायूस है।यही नहीं सिद्धू मूसेवाला के फैंस की लिस्ट एडवोकेट भी शामिल है।ऐसे ही एक एडवोकेट है हरप्रीत जिह्नों ने अपनी थार कार को जालंधर की बस्ती बावा खेल नहर के बीच ले गए।नहर के बीचों बीच में थार कार डूबी नजर आ रही है।एडवोकेट हरप्रीत का कहना की सिद्धू मूसेवाला की हत्या में अभी तक इंसाफ नहीं मिल पाया है।इंसाफ न मिलने के चलते आज उन्होंने ने अपनी थार कार को नहर में ले गए।उन्होंने कहा ऐसी ही थार कार सिद्धू मूसेवाला के पास थी और उसी थार में सवार सिद्धू मूसेवाला को हथियारों द्वारा गोलियां मारकर हत्या करदी गई थी।लगभग एक घटने पहले उन्होंने अपनी थार कार नहर में ले गए थे।हरप्रीत ने कहा की 1 घंटे से थार नहर के पानी के बीच में है और नहर में रोज आकार नहाने वाले बच्चों ने उनकी थार कार को सूचना आसपास के लोगो दी तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को देकर बुलाया।पुलिस के आने के बाद क्रेन मंगवाकर थार को बाहर निकाला गया। एडवोकेट हरप्रीत का कहना है की अगर उनकी कर का नुकसान होता है तो वहीं इसके जिम्मेदार है। उन्होंने आखिर में बताया कि ज्यादातर खरड़ होते हैं और पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट के वकील है। पुलिस अधिकारी ने बताया की थार कार को क्रेन की मदद से नहर से बाहर निकाला गया है। उन्होंने बताया कि थार को नहर में गिरने वाला शख्स हरप्रीत सिंह है जो सिद्धू मूसे वाले का फैन है। पुलिस अधिकारी का कहना था की कर को अपने कब्जे में ले लिया है और बनती कानूनी कार्रवाई की जाएगी।आपको बता दे कि सिद्धू मूसे वाला कुछ आने वाले फैंस की संख्या अधिकतर है और इसमें एडवोकेट जैसे लोग भी उनके फैंस की लिस्ट में आ गए हैं। जिनका आज भी महसूस हो रहा है की सिद्धू मूसे वाला की हत्या के मामले में अभी तक इंसाफ नहीं मिल पाया है इसलिए वह उन्हें इंसाफ दिलाने के लिए कई तरह के तरीके आजमा रहे हैं।